Q.1 हाल ही चिनूक हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है इसके संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)इसका निर्माण अमेरिकी बोइंग कंपनी द्वारा किया गया
B)यह मल्टी रोटर वाला हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर है
C)भारत ने 15 चिनूक और 22 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए लगभग 3 बिलियन डॉलर का समझौता किया था
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q.2 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने अगले वित्त वर्ष-2019-20 के लिए ग्लोबल इकोनामिक आउटलुक पेश किया है जिसमें भारत की अनुमानित विकास दर कितनी बताई गई है
A) 6.4%
B) 6.8%
C) 6.9%
D) 7.3%
ANS-C
Q.3 हाल ही आईपीएल मैच में अश्विन मॉकडिंग के कारण आलोचना के शिकार हुए है यह क्या है
A) रन आउट का प्रकार
B) बल्लेबाजी का ्रकार
C) बॉल का प्रकार
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q.4 2 अप्रैल से शुरू हो रहा AUSINDEX-19 किन दो देशों के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है
A) चीन -भारत
B) अमेरिका -भारत
C)भारत-ऑस्ट्रेलिया
D)चीन- जापान
ANS-C
Q.5 26 मार्च से शुरू हुए भारत और श्रीलंका के बीच मित्र शक्ति- 6 युद्ध अभ्यास का आयोजन कहां किया जा रहा है
A)उत्तराखंड
B)राजस्थान
C) दियातलावा
D)जयवर्धन पुरा कोटे
ANS-C
Q.6 26 मार्च को धनुष तोप (आर्टिलरी गन) को भारतीय सेना में शामिल किया गया यह किस देश के द्वारा निर्मित की गई है
A)चीन
B) जापान
C)भारत
D) अमेरिका
ANS-C
Q.7 हाल ही जारी एशियन रिच लिस्ट 2019 में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
A)भारतीय मूल का हिंदुजा परिवार
B)लक्ष्मी मित्तल
C) एसपी लोहिया
D)रतन टाटा
ANS-A
Q.8 लैंगकॉवी ,मलेशिया में आयोजित होने वाले लीमा-19 नामक अंतरराष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी में भारत का कौन सा जहाज हिस्सा ले रहा है
A) आई एन एस विराट
B)आई एन एस विक्रांत
C)आई एन एस कदमत
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q.9 क्वीन ऑफ़ फोक अवार्ड से सम्मानित अनुसूया देवी का निधन हो गया है यह किस क्षेत्र से संबंधित है
A)लोक नृत्य
B)लोक कलाकार
C)पत्रकारिता
D)समाज सेविका
ANS-B
Q.10 वायरलेस इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया
A)चीन
B) जापान
C) नार्वे
D)अमेरिका
ANS-C
Q.11 किसी बॉस्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया(BFI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है
A) के. गोविंद राज
B) अर्जुन पटेल
C) रक्षित चौधरी
D) पंकज कुमार
ANS-A
Q.12 निम्न में से किसे कर्नाटक लोकसभा चुनाव के एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है
A) एमसी मैरीकॉम
B)पीवी सिंधु
C)गिरीश गौड़ा
D)गीता फोगाट
ANS-C
Today Quiz Q. केंद्र सरकार ने निम्न में से किसे जीवन बीमा निगम (LIC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है
A) हेमंत भार्गव
B) एमआर कुमार
C) पवन देशमुख
D) इनमें से कोई नहीं